सम्भल पुलिस की मुस्तैदी से बचा एक लाइब सुसाइड


सम्भल पुलिस की मुस्तैदी से बचा एक लाइब सुसाइड
संभल चंदौसी जीआरपी पुलिस की मुस्तैदी के चलते बचा एक सुसाइड फेसबुक पर लाइव दिखा कर कूदना चाहता था ट्रेन के आगे 22 जून की देर रात एक युबक ने अपनी फेसबुक आरडी से एक लाइव किया था की बह अपने पारिवारिक कलह की बजह से रेल के आगे कूद कर आत्महत्या करने जा रहा रहा है पुलिस की मुस्तैदी की बजह से बचा एक लाइव सुसाइट
VO -मामला 22 जून की देर रात चन्दौसी रेलवे स्टेशन का है जहाँ चन्दौसी निबासी एक युबक ने अपनी फेसबुक आरडी से एक लाइव किया की बह ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान देदेगा बह अपने परिबरिक कलह से तंग आ गया है मगर ट्रेन अपने निर्धारित समय से कुछ समय बिलम्ब थी और युबक ट्रेन आने का इन्जार कर रहा था जैसे ही युबक का फेसबुक पर जीआरपी पुलिस ने लाइव देखा तो जीआरपी पुलिस के हाथ पाऊ फूल गए और पूरे रेलवे स्टेशन पर युबक की तलाश करने लगे तब ट्रेन का इन्तजार कर रहे युबक को चन्दौसी जीआरपी पुलिस ने पकड़ा और परिजनों को सुचना देकर जीआरपी थाने बुलाकर युबक को सकुशल सौफा
बाइट -१-सुसाइड करने बाला युबक
संभल से ब्रजेश कुमार
रिपोर्ट-वृजेश कुमार यादव.सम्भल
बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
