मिर्जापुर राजगढ़ मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरी गांव निवासी एक व्यक्ति पत्नी से विवाद के बाद घर से करीब ढाई सो मीटर दूर सिवान में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लिया


पत्नी से विवाद में पति ने खुद को गोली से उड़ाया
मिर्जापुर राजगढ़ मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरी गांव निवासी एक व्यक्ति पत्नी से विवाद के बाद घर से करीब ढाई सो मीटर दूर सिवान में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लिया
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव के पास से एक 315 बोर का तमंचा और खोखा बरामद किया।मृतक के शव से कुछ दूरी पर उसकी इंडीका कार भी खड़ी थी। पुलिस उसे भी कब्जे में ले कर जांच करने में जुट गई है। रैकरी गाव निवासी रामबिलास45 पुत्र रामलखन बिन्द का रीवार को दोपहर में किसी बात को ले कर अपनी पत्नी से विवाद कर लिया। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी।इसके बाद रामबिलाश अपने घर से करीब 250 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे अपनी इंडिका कार से नीचे उतरा और पास में रखे अवैध तमंचा 315 बोर से स्वयं के कनपटी में गोली मार लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। पुलिस का कहना था कि मृतक ने दूसरी शादी की थी।
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
