•   Sunday, 06 Apr, 2025
A man resident of Rakri village of Mirzapur Rajgarh Madihan police station area committed suicide by

मिर्जापुर राजगढ़ मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरी गांव निवासी एक व्यक्ति पत्नी से विवाद के बाद घर से करीब ढाई सो मीटर दूर सिवान में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लिया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पत्नी से विवाद में पति ने खुद को गोली से उड़ाया

मिर्जापुर राजगढ़ मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरी गांव निवासी एक व्यक्ति पत्नी से विवाद के बाद घर से करीब ढाई सो मीटर दूर सिवान में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लिया

 ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव के पास से एक 315 बोर का तमंचा और खोखा बरामद किया।मृतक के शव से कुछ दूरी पर उसकी इंडीका कार भी खड़ी थी। पुलिस उसे भी कब्जे में ले कर जांच करने में जुट गई है। रैकरी गाव निवासी रामबिलास45 पुत्र रामलखन बिन्द का रीवार को दोपहर में किसी बात को ले कर अपनी पत्नी से विवाद कर लिया। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी।इसके बाद रामबिलाश अपने घर से करीब 250 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे अपनी इंडिका कार से नीचे उतरा और पास में रखे अवैध तमंचा 315 बोर से स्वयं के कनपटी में गोली मार लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। पुलिस का कहना था कि मृतक ने दूसरी शादी की थी।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)