A miscreant caught in Operation Chakravyuh checking being carried out on the instructions of Varanasi Police Commissioner Mohit Agarwal was nabbed by the police during an encounter


वाराणसी, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह चेकिंग में फसा एक बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धरदबोचा
लंका पुलिस और बदमाश के बीच चली ताबड़तोड़ गोली में बदमाश पुलिस का चक्रव्यूह भेद पाने में असफल रहा. पुलिस ने बदमाश के पास से एक रेसर गाड़ी और देशी तमंचा बरामद किया है. सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी पहुंचे. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया.
जानकारी के अनुसार लंका पुलिस लौटूबीर पुलिस के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. बिना नंबर प्लेट के वाहन की चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की बाइक बिना नंबर प्लेट की आती दिखी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुका. पुलिस ने ललकारा तो वह पुलिस पर फायर झोंकते हुए सर्विस लेन पर उतर आया. जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग झोंक दिया.
पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह बाइक समेत उलट गया. पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो वह 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश विनय यादव निकला. इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने इसकी सूचना अफसरों को देने के साथ ही घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है. एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के ऊपर यूपी के देवरिया, जौनपुर, सुल्तानपुर और वाराणसी में कुल 11 मुकदमें दर्ज है. जिसमें हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, गौकशी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के मुकदमें शामिल है
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
