सोनभद्र एआरटीओ कार्यालय सोनभद्र में दो बाबुओं की लड़ाई और गाली गलौज में आया एक नया मोड़


सोनभद्र एआरटीओ कार्यालय सोनभद्र में दो बाबुओं की लड़ाई और गाली गलौज में आया एक नया मोड़
सोनभद्र:- एआरटीओ कार्यालय में तैनात दो बाबुओं में विवाद और गाली गलौज होने के प्रकरण ने आज एक नया मोड़ ले लिया वाकया २० जुलाई दोपहर 2:30 बजे 2022 का था जब पीड़ित प्रार्थी ने एआरटीओ कार्यालय में अपने जरूरी काम से गया था वाहन से संबंधित जरूरी कागजातों को देखते समय दो लोगों का अंदर आना और कुछ औपचारिक बातें करने के बाद एक का चले जाना तथा दूसरे व्यक्ति के द्वारा पंजीयन बाबू विनोद सोनकर से गाली गलौज एवं हाथापाई तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना इस तरह का आरोप प्रार्थी के द्वारा लगाया गया था जिसे आज पीड़ित प्रार्थी ने इसका खंडन करते हुए कहां के भ्रम वश हमसे बड़े बाबू अतुल सिंह का नाम लिखकर दे दिया गया जबकि बाद में पता करने पर मुझे मालूम हुआ कि पंजीयन बाबू के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करने वाले बड़े बाबू अतुल सिंह नहीं कोई और था उस समय ईर्ष्या द्वेष बस किसी ने हमसे पूछने पर अतुल सिंह का नाम बता दिया जिसको हमने सच मान लिया जबकि ऐसा नहीं था पुनः आज पता करने पर मालूम हुआ कि वह कोई बाहरी व्यक्ति या दलाल था जो पंजीयन बाबू विनोद सोनकर के साथ इस तरह का अभद्र और अपमानजनक कृत्य किया नकी अतुल सिंह पीड़ित प्रार्थी रिंकू सिंह का कहना है की मेरे द्वारा अतुल सिंह के ऊपर भ्रम वश जो भी आरोप लगाए गए थे वह पूर्णतया निराधार है सच्चाई कुछ और ही थी जो भी हुआ वह भ्रम वश हुआ इस मामले में अतुल सिंह का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है।
रिपोर्ट- तारा शुक्ला. जिला संवाददाता सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
