•   Tuesday, 08 Apr, 2025
A person who left his house was found in a seriously injured condition near a mountain waterfall

घर से निकला व्यक्ति पहाड़ी के झरने के पास गंभीर घायल हालत में मिला

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

घर से निकला व्यक्ति पहाड़ी के झरने के पास गंभीर घायल हालत में मिला


सोनभद्र:-घोरावल थाना क्षेत्र अन्तर्गत अहरौरा निवासी प्रभानंद पाण्डेय पुत्र ईश्वर देव पाण्डेय (लगभग ५०वर्ष) का शरीर गंभीर घायल हालत में मंगलवार को एक पहाड़ी के‌ झरने के पास से मिला है। उक्त व्यक्ति भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के तौर पर काम करते थे।बताया जाता है कि मंगलवार को घर से प्रातः ६ बजे रॉबर्ट्स गंज के लिए निकले थे । इसके बाद रॉबर्ट्सगंज अपने आवास से ओबरा के लिए कह कर निकले।बाइक और हेलमेट कमरे पर रख कर निकले।इसके बाद घर वाले इनके मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहे तो मोबाइल बन्द हो गया। समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है। वैसे परिजनों के सहयोग से गंभीर अवस्था में उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी ले जाया गया है, जहां गंभीर हालत बताया जा रहा है।

रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)