•   Saturday, 05 Apr, 2025
A robust plan has been prepared for crowd control and traffic at Maha Kumbh 2025 railway stations

महाकुंभ 2025 रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण और यातायात के लिए तैयार हुई सुदृढ़ योजना

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महाकुंभ 2025 रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण और यातायात के लिए तैयार हुई सुदृढ़ योजना

प्रयागराज:- महाकुंभ 2025 के सुगम और सुरक्षित आयोजन के लिए प्रयागराज पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापक तैयारियों का जायजा लिया। रविवार, 1 दिसंबर 2024 को पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, और पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम के नेतृत्व में अधिकारियों ने प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशन, सूबेदारगंज और खुशरो बाग रेलवे स्टेशनों पर यातायात और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का आकलन किया गया।

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक सुदृढ़ मूवमेंट प्लान तैयार करना था। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के मौजूदा इंतजामों की समीक्षा की और व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महाकुंभ के दृष्टिगत चल रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने होल्डिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था, और रेलवे स्टेशनों तक आने-जाने वाले मार्गों का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन के लिए बेहतर योजना बनाने पर जोर दिया गया।

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मूवमेंट को सुचारू बनाने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया। इसमें भीड़ को नियंत्रित करने, यातायात को व्यवस्थित रखने, और श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधाएं प्रदान करने की कार्ययोजना शामिल है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि महाकुंभ के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी रणनीतियां तैयार रहें।

इस निरीक्षण अभियान में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस आयुक्त एन. कोलांची, पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती, यातायात उपायुक्त नीरज कुमार पांडेय, और रेलवे अधीक्षक अभिषेक यादव सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने रेलवे स्टेशनों की पार्किंग, होल्डिंग एरिया, और मार्गों को व्यवस्थित करने के लिए विशेष निर्देश दिए। इसके साथ ही, महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए आधुनिक तकनीक और संसाधनों का उपयोग किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा, ताकि महाकुंभ 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए प्रयागराज में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की तैयारियां पूरी तरह से जोर-शोर से चल रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह आयोजन सभी श्रद्धालुओं के लिए यादगार और सुरक्षित रहेगा।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)