सोनभद्र थाना ओबरा पुलिस द्वारा कुल 01 किग्रा 650 ग्राम गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


सोनभद्र थाना ओबरा पुलिस द्वारा कुल 01 किग्रा 650 ग्राम गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभारी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-11.05.2022 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर परियोजना अस्पताल के पीछे से 01 नफर अभियुक्त विश्वकर्मा स्वीपर पुत्र भगवानदास निवासी सेक्टर नंबर -04 पहाड़ी इंडियन बैंक के पीछे, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 01 किग्रा 650 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना ओबरा पर मु0अ0सं0- 86/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1- विश्वकर्मा स्वीपर पुत्र भगवान दास निवासी सेक्टर नंबर-04 पहाड़ी इंडियन बैंक के पीछे, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण-
1- कुल-01 किग्रा 650ग्राम गांजा।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
