•   Monday, 25 Nov, 2024
A total of 520 candidates were selected by various private sector companies in Prayagraj Employment

प्रयागराज रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 520 अभ्यर्थियों का किया गया चयन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 520 अभ्यर्थियों का किया गया चयन

प्रयागराज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा गुरूवार को वृहद रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी कैम्पस में किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त रोजगार मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में आये हुए अभ्यर्थियों की प्री प्लेसमेंट काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया। रोजगार मेले की अध्यक्षता उप निदेशक सेवायोजन रविशेखर आनन्द द्वारा की गयी। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0  एस0के0 श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्रकान्त सिंह एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।    
      वृहद रोजगार मेले में रोपन ट्रांसपोर्टेशन प्रा0लि0 (रैपीडो) द्वारा 27, कल्यानी सोलन पॉवर द्वारा 85, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 द्वारा 60, एल0आई0सी0 ऑफ इण्डिया प्रयागराज द्वारा 10, रिलाइंस निप्पन लाइफ लि0 द्वारा 13, रोहित हाईब्रीड सीड प्रा0लि0 गाजीपुर द्वारा 10, रैंडस्टड इण्डिया प्रा0लि0 दिल्ली द्वारा 15, जे0के0 ऑटोमोबाइल एण्ड इलेक्ट्रानिक इंटरप्राइजेज द्वारा 55, हॉली हर्ब्स काम द्वारा 38, कैरियर ब्रीज़ स्किल साल्यूशन द्वारा (फुजीसिल्वर टेक लि0 द्वारा 26, याजिकी इण्डिया प्रा0लि0 अहमदाबाद गुजरात द्वारा 24, मदरसन सामी सिस्टम लि0 द्वारा 24 एवं बी0के0टी0 टायर्स लि0 द्वारा 21, पी0डी0ए0पी0 ऑटो मेटिव लि0 द्वारा 45) एवं स्पेक्ट्रम इण्डिया प्रा0लि0 दिल्ली द्वारा 67 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा कुल 520 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में लगभग 1000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)