•   Tuesday, 26 Nov, 2024
A unique glimpse of national unity was seen in the Roza Iftar organized at Dariyabad Imambara Arab A

दरियाबाद इमामबाड़ा अरब अली खां में आयोजित रोज़ा इफ्तार में देखने को मिली क़ौमी यकजहती की अनुठी झलके शिया व सुन्नी समुदाय ने एक साथ अदा कि नमाज़

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दरियाबाद इमामबाड़ा अरब अली खां में आयोजित रोज़ा इफ्तार में देखने को मिली क़ौमी यकजहती की अनुठी झलके शिया व सुन्नी समुदाय ने एक साथ अदा कि नमाज़

प्रयागराज दरीयाबाद स्थित इमामबाड़ा अरब अली खां में बॉंम्बे मर्केंटाइल बैंक के चेयरमैन ज़ीशान मेंहदी द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार में सभी धर्म के लोगों ने एक साथ एक सफ में बैठ कर रोज़ा खोला।खास यह रहा कि हमेशा दो ध्रूवों में बंटे मुस्लिम समाज के दो फिरक़े शिया व सुन्नी समुदाय ने एक साथ मग़रिब की नमाज़ अदा कि। मौलाना सैय्यद इरफान हैदर साहब ने शिया समुदाय कि जमात को तो हाफ़िज़ अफ़ज़ल क़ादरी साहब ने सुन्नत जमात की क़यादत करते हुए नमाज़ पढ़ाई। इमामबाड़ा प्रांगण में लगा आकर्षक लाईटों के तरंग व फव्वारा भी लोगों को आकर्षित करता रहा।समाजी कारकुन सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार ईरान के शिर्ष धर्मगुरु आयतउल्ला  शिशतानी साहब की पहल पर हैदराबाद में ऐसा नज़ारा तो पूर्व में देखा जा चुका है।लेकिन प्रयागराज में पहली बार ऐसा नज़ारा देखने को मिला जब दोनों समुदाय के लोग एक साथ एक सफ में नमाज़ अदा करते देखे गए।सभी ने देश में अमन चैन आपसी यकजहती बिमारी में शिफायाबी और रिज़्क़ में बरकत कि दुआ कि।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)