सम्भल रिश्तेदार को निजी अस्पताल में देखने गांव जलालपुर से बवाल आ जा रहे युवक को नींद आने पर हुआ हादसा


संभाल:- थाना जुनावई क्षेत्र के दिल्ली बदायूं हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल जहां घायलों को नजदीकी लोगों ने एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र जुनावई में कराया भर्ती जानकारी के मुताबिक थाना चुनावी क्षेत्र के धनीपुर भट्टे के पास बाइक सवार को नींद की झपकी आने से बाइक खाई में जा गिरी जिससे बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग में कराया भर्ती जहां चिकित्सकों ने अलीजान निवासी जलालपुर को किया मृत घोषित वही चंदू पत्नी वाहिद निवासी जबलपुर व तस्लीम फरियाद निवासी जलालपुर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है की तीनों बाइक सवार अपने किसी रिश्तेदार को निजी अस्पताल में देखने गांव जलालपुर से बवाल आ जा रहे थे तभी धनीपुर भट्टे के पास नींद आने पर हुआ हादसा।
रिपोर्ट- वृजेश कुमार यादव. जिला संवाददाता सम्भल
बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
