•   Saturday, 05 Apr, 2025
Accident happened when a young man coming from Jalalpur village in a ruckus to see Sambhal relative

सम्भल रिश्तेदार को निजी अस्पताल में देखने गांव जलालपुर से बवाल आ जा रहे युवक को नींद आने पर हुआ हादसा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

संभाल:- थाना जुनावई क्षेत्र के दिल्ली बदायूं हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल जहां घायलों को नजदीकी लोगों ने एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र जुनावई में कराया भर्ती जानकारी के मुताबिक थाना चुनावी क्षेत्र के धनीपुर भट्टे के पास बाइक सवार को नींद की झपकी आने से बाइक खाई में जा गिरी जिससे बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग में कराया भर्ती जहां चिकित्सकों ने अलीजान निवासी जलालपुर को किया मृत घोषित वही चंदू पत्नी वाहिद निवासी जबलपुर व तस्लीम फरियाद निवासी जलालपुर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है की तीनों बाइक सवार अपने किसी रिश्तेदार को निजी अस्पताल में देखने गांव जलालपुर से बवाल आ जा रहे थे तभी धनीपुर भट्टे के पास नींद आने पर हुआ हादसा।

रिपोर्ट- वृजेश कुमार यादव. जिला संवाददाता सम्भल
Comment As:

Comment (0)