According to the orders of the District Officer and Superintendent of Police of Sambhal the property
संभल के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार नखासा पुलिस टीम द्वारा अनुपालन में अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति अनुमानित कीमत एक करोड़ 5लाख 18 हजार 5 सौ 85 रुपए की कीमत सम्पति कुर्क
Varanasi ki aawaz
संभल के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार नखासा पुलिस टीम द्वारा अनुपालन में अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति अनुमानित कीमत एक करोड़ 5लाख 18 हजार 5सौ85 रुपए की कीमत सम्पति कुर्क
को गैंगस्टर की धारा 14 बन के तहत किया गया गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत माननीय न्यायालय जिला अधिकारी महोदय संभल के आदेश अनुसार कुर्क किया गया अभियुक्त साकिर गैंगस्टर अपराधी है जो चोरी व नशीले पदार्थ का व्यापार करने व सट्टा का कारोबारी है जिसके विरुद्ध जनपद बुलंदशहर में 1 व संभल में कुल 10 अभियोग पूर्व से पंजीकृत हैं अभी तक यह द्वारा हत्या का प्रयास चोरी एवं
सट्टे का कारोबार करने जैसे अपराधों में लिप्त रहते हुए प्लॉट खरीदकर उन पर प्लॉट पर मकान बना कर खड़ा कर रखा था