इलाहाबाद जिलाधिकारी ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
इलाहाबाद जिलाधिकारी ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किये जाने का दिया निर्देश
बिल्डिंग की फिनिशिंग ठीक न मिलने पर कार्यदायी संस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठीक कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज 12 जुलाई जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री मंगलवार को फाफामऊ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में चल रहे फिनिशिंग के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेआउट से जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम यूनिट-2 से कार्यों को कब तक पूर्ण करा लिया जायेगा, के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि महीने के अंत तक कार्यों को पूर्ण करा लिया जाये। बिल्डिंग की फिनिशंग ठीक न मिलने पर कार्यदायी संस्था पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वहां प्रयोग किये गये सामाग्री की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता को लिंक रोड़ से विधि विज्ञान प्रयोगशाला तक रोड बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया तथा सामने की खाली जमीन को गार्डेन के रूप में विकसित करने के लिए कहा है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल शांतिपुरम फाफामऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कालेज के अंदर की सड़क ठीक न मिलने पर कार्यदायी संस्था को नोटिस देने को कहा है तथा चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बाउंड्रीवाल टूटी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां पर गेट लगाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने गर्ल्स हाॅस्टल में दीवारों पर आयी नमी को ठीक कराने का निर्देश दिया है तथा वहां पर प्रधानाचार्य के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर डीडीओ वी0एल0 कनौजिया, सी0वी0ओ0 आर0पी0 राय, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित कार्यदायी संस्था के अभियंतागण उपस्थित रहे।