•   Sunday, 06 Apr, 2025
Allahabad Divisional Commissioner inspected Tehsil Sadar and listened to public grievances on the oc

इलाहाबाद मंडलायुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष में तहसील सदर का निरीक्षण कर जन शिकायतों की सुनवाई की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इलाहाबाद मंडलायुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष में तहसील सदर का निरीक्षण कर जन शिकायतों की सुनवाई की

तहसील के शौचालयों में साफ सफाई ना पाए जाने पर जताई नाराजगी। महिलाओं एवं पुरुष हेतु अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने को कहा।

 

प्रयागराज मंडलायुक्त संजय गोयल ने पुलिस महा निरीक्षक डॉ राकेश सिंह के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष में तहसील सदर का निरीक्षण कर जन शिकायतों की सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त कई शिकायती पत्रों को स्वयं देखते हुए मंडलायुक्त ने सभी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 123 जन शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। 

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने तहसील में बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था ना पाए जाने पर एसडीएम सदर को तत्काल कार्यवाही करते हुए महिलाओं एवं पुरुष हेतु अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने एवं सभी जगह समुचित सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पास में बने सुलभ शौचालय में भी समुचित साफ़ सफाई ना पाए जाने पर वहां के इंचार्ज को भी फटकार लगाई। साथ ही आम जनमानस हेतु तहसील में पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, दिनेश सिंह समेत अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)