इलाहाबाद प्रयागराज रक्त दाताओं ने 19 यूनिट रक्तदान किया रोटरी क्लब आफ इलाहाबाद एकेडेमिया द्वारा आयोजित शिविर में


इलाहाबाद प्रयागराज रक्त दाताओं ने 19 यूनिट रक्तदान किया रोटरी क्लब आफ इलाहाबाद एकेडेमिया द्वारा आयोजित शिविर में
प्रयागराज रविवार ३ जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ़ इलाहबाद एकेडेमिया के तत्वधान में जनपद के बेली रोड स्थित इलाहबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड बैंक में दिन के १२ बजे से सांय ४ बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे रक्तदाताओं ने १९ यूनिट रक्तदान किया ।
इस शिविर का आयोजन क्लब के संस्थापक प्रेसिडेंट रोटेरियन तारिक़ खान , प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन शाहिद कमाल खान , प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन डा० सय्यद नाज़िम अहमद , प्रोजेक्ट कन्वीनर रोटेरियन डा० मो० राशिद एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन डा० मो० कदीर ने राष्ट्रीय गान से प्रारम्भ किया । क्लब के द्वारा आयोजित रक्त शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट एवं मेमेंटोज़ भी दिए गए ।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यगण रोटेरियन मतलूब अहमद , रोटेरियन अनीश कुशवाहा , रोटेरियन फरीद अहमद , रोटेरियन रिज़वानी खान , रोटेरियन काशिफ खलील , रोटेरियन राजेश गुप्ता , रोटेरियन नक़ी हसन , रोटेरियन शम्स तबरेज़ , रोटेरियन परवेज़ अहमद , रोटेरियन अफ़रोज़ जहाँ , रोटेरियन अलीना खान , रोटेरियन मीना खान , इलाहबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डा० सुजीत सिंह के साथ मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए 579 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

सिविल लाइंस पुलिस ने तीन चेन स्नेचरों को किया गिरफ्तार नकदी और बाइक बरामद

प्रयागराज करैली में भीषण आग झुग्गियां जलकर राख परिवारों की जमा पूंजी खाक
