•   Monday, 25 Nov, 2024
Allahabad Prayagraj District Magistrate inspected the cow shelter sites of Kaurihar

इलाहाबाद प्रयागराज जिलाधिकारी ने कौड़िहार के गोवंश आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इलाहाबाद प्रयागराज जिलाधिकारी ने कौड़िहार के गोवंश आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण

गोवंश आश्रय स्थलों पर लापरवाही या उदासीनता कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी

सही जानकारी न दे पाने पर सचिव घाटमपुर से स्पष्टीकरण

गोवंश आश्रय स्थल पर गो पालक अनिवार्य रूप से रहे उपस्थित

प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार 6 जुलाई को विकास खण्ड कौड़िहार के ग्राम पंचायत उड़गी एवं ग्राम पंचायत घाटमपुर के गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम उड़गी गोवंश आश्रय पहुंचकर वहां पर गोवंशों की जिओ टैगिंग, बीमार पशुओं तथा वर्मी कम्पोस्टर की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि जो भी गोवंश आश्रय स्थल में है या आ रहे है, उनका नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये तथा उनकी जिओ टैगिंग किया जाये। गो पालक गोवंश आश्रय स्थल पर अवश्य रहे। उन्होंने वहां पर चारो तरफ बाउंड्रीवाल बनाये जाने के लिए कहा है। भूसा के लिए स्टोर रूम बनाने का कार्य बन्द होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सचिव एवं प्रधान को कार्य को तत्काल पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने वहां पर चारे की गुणवत्ता को भी परखा तथा वहां पर अशोक के पौधे का रोपण भी किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ग्राम पंचायत घाटमपुर के गो आश्रय केन्द्र पहुंचे, वहां पर भी गोवंशों को चिन्हित कर अलग-अलग रखने तथा पर्याप्त मात्रा में भूसा, चोकर तथा हरा चारा देने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने वहां पर बीमार पशुओं के बारे में जानकारी लेते हुए दवा कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने वहां पर एक वृहद गोवंश आश्रय स्थल बनाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल पर विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए है। वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने के सम्बंध में सही जानकारी न दे पाने पर वहां के ग्राम सचिव से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों पर लापरवाही या उदासीनता कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डाॅ0 कंचन, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आर0पी0 राय, खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थि रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)