इलाहाबाद प्रयागराज नवागत एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय कार्यभार ग्रहण कर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के बाद पत्रकारों से की वार्ता
इलाहाबाद प्रयागराज नवागत एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय कार्यभार ग्रहण कर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के बाद पत्रकारों से की वार्ता
प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार 2 जुलाई को बड़े पैमाने पर 21 आईपीएस ऑफिसर ओं का तबादला किया जिन जिलों के कप्तान बदले गए उनमें जनपद प्रयागराज भी शामिल रहा शासन से तबादला सूची आने के बाद राम की नगरी अयोध्या से आए प्रयागराज 2011 बैच के शैलेश कुमार पाण्डेय ने नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर संभाला कार्यभार चार्ज संभालने के बाद पुलिस कार्यालय में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये इस दौरान एसपी यमुनापार सौरभ दिक्षित, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला कचहरी के पास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान आए हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी गई तथा निस्तारण हेतु क्षेत्रीय संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गया। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार बंधुओं के साथ वार्ता की और उन्होंने कहा जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए आप सभी लोग सहयोग करें ताकि अपराधी माफियाओं पर हम प्रभावी कार्यवाही करके संगम नगरी को कानून ववस्था कायम कर जनपद वासियों को खुशहाल करने में कामयाबी हासिल करें। इससे पहले गोंडा समेत बरेली, संत कबीर नगर, बस्ती, बागपत समेत अन्य जिलों के कप्तान रह चुके हैं उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी है झारखंड प्रदेश के जनपद खरसावां के रहने वाले शैलेश कुमार पाण्डेय बीएससी करने के बाद प्रशासनिक सेवा में आए उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में रहकर शिक्षा ग्रहण की।