•   Monday, 25 Nov, 2024
Allahabad Prayagraj Tehsil Meja No negligence or indifference is forgivable in the disposal of publi

इलाहाबाद प्रयागराज तहसील मेजा जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इलाहाबाद प्रयागराज तहसील मेजा जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं

समाधान दिवस में कुल 382 शिकायतें प्राप्त हुई, 21 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण

प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मेजा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा तथा जमीन पैमाइश, तलाबों पर अतिक्रमण सहित पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग से सम्बंधित प्रकरण सुनवाई के लिए आयें। जिलाधिकारी ने शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ तो किया ही जाये साथ ही साथ शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने महिला उत्पीड़न से सम्बंधित प्रकरणाों को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी मेजा को जांचकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है तथा भूमिधरी जमीन को दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम मेजा एवं सीओ मेजा को मौके पर जाकर समाधान/निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 382 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें राजस्व की 216, पुलिस विभाग की 59 तथा अन्य विभागों की 107 शिकायतें थी, जिनमें से 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आज ही अपने विभागों से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा है कि प्रत्येक दशा में शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, उप जिलाधिकारी विनोद पाण्डेय सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)