सोनभद्र में हर दिन अजब गजब नजारे देखने को मिल जाते हैं


सोनभद्र में हर दिन अजब गजब नजारे देखने को मिल जाते हैं
सबसे खराब स्थिति शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की है। अस्पताल से चिकित्सा कर्मी गायब तो विद्यालय से शिक्षा कर्मी।
इसी तरह का एक वाकया शुक्रवार को नगवां विकास खंड के ग्राम पंचायत पटवध के प्राथमिक विद्यालय पौनी में देखने को मिला। इस विद्यालय पर तैनात शिक्षा मित्र स्कूल से गायब थे। उनकी पत्नी ग्राम प्रधान हैं। ग्राम पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित था। उसमें खंड विकास अधिकारी स्वयं मौजूद थे। ब्लाक प्रमुख भी मौजूद थे। महिला ग्राम प्रधान के शिक्षा मित्र पति बतौर प्रधान की हैसियत से वहां मौजूद थे। खंड विकास अधिकारी जिन्हें भी विद्यालय की निगरानी का अधिकार है एक बार भी सवाल नहीं किये की आप विद्यालय क्यों नहीं। सरकार ने जहां पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कार्यक्रमों में महिला प्रधान स्वयं मौजूद रहेगीं उनके पति या अन्य नहीं।खण्ड विकास अधिकारी ने इस पर भी कोई सवाल नहीं किया।
अब सवाल उठता है की क्या बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय कोई कार्यवाही करेंगे या फिर सब कुछ उसी तरह जारी रहेगा।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
