मीरजापुर हाईवा के चपेट मैं आने से एक बुजुर्ग की मौत


Varanasi ki aawaz
मीरजापुर हाईवा के चपेट मैं आने से एक बुजुर्ग की मौत
अहरौरा- मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई अहरौरा मार्ग पर सोनपुर के हाईवा के चपेट में आ गया वही हरिश्चंद्र पुत्र राम लखन उम्र 60 वर्ष बीयाहूर अहरौरा निवासी को अहरौरा पुलिस द्वारा बृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था वही चिकित्सकों द्वारा देखकर मृत घोषित की गई,वही अहरौरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने मे जुट गई,वही हाईवा को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले ली है ।
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
