•   Sunday, 06 Apr, 2025
Angry villagers blocked Mirzapur Sonbhadra road on the fear of throwing Mirzapur youth away

मिर्जापुर युवक को मार कर फेंकने जाने की आंशका पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग जाम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर युवक को मार कर फेंकने जाने की आंशका पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग जाम


मिर्जापुर आज दिनांक 17 मई 2022 को जसोहर निवासी अतहर अली पुत्र गरीब उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी जसोवर पहाड़ी की लाश भोर में मुंहकुचवा मोड़ पर रोड के किनारे मिलने से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग को जाम कर दिया।
दरअसल जसोहर निवासी अतहर अली अपनी ससुराल कृष्ण नगर नटवाँ में रहकर मुंहकुचवा होली के बगल में अण्डा की दूकान चलाकर अपनी ओर अपने परिवार का जीवन यापन कराता था। रोज की भांति कल भी अपनी दूकान रात करीब 9 बजे तक खोल रखी थी। मृतक के मोबाईल से ही रात लगभग 11:30 पर किसी ने उनकी पत्नी को फोन करके बताया कि अतहर अली का एक्सीडेंट हो गया है। घर वाले जब मौके पर पहुंचे तो वह वहां नहीं मीला घर वाले रात भर खोजबीन मे लगे रहें लेकीन कहीं पता नही चल सका। आज सुबह 4 बजे भोर में पता चल की उसकी लाश मुंहकुचवा मोड़ पर रोड पर फेंकी है। मृतक अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग को जाम कर दिया। किसी तरह पुलीस को सूचना मिलने पर मौके पर दो थानों की फोर्स, डॉग स्क्वायड, फेरेंसिक टीम के साथ नगर क्षेत्राधिकारी प्रभात राय पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया गया। मौके पर मृतक की मोटर साइकिल भी टूटी हालत में मौजुद है। पुलीस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिऐ भेजा गया।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)