बेनहर हाई स्कूल एंड कॉलेज में वार्षिक अलंकरण समारोह संपन्न
बेनहर हाई स्कूल एंड कॉलेज में वार्षिक अलंकरण समारोह संपन्न
वाराणसी की आवाज न्यूज
प्रयागराज व्यूरो रिपोर्ट-मो. रिजवान
प्रयागराज। बेनहर हाई स्कूल एंड कॉलेज के ज़ाहिदा ऑडिटोरियम में शनिवार, 27 जुलाई को सुबह 11 बजे स्कूल का वार्षिक अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम रहे।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष डॉ. अफ़रोज़ जहां, प्रधानाचार्य सबीहा खान और उप प्रधानाचार्य अलीना खान ने विद्यालय के संस्थापक तारिक खान के साथ सत्र 2024-25 के पदाधिकारियों को उनके पद के बैज लगाए और शपथ दिलाई। इस वर्ष मोहम्मद अबू बकर खान ने विद्यालय के हेडबॉय और अफीफा कमर ने हेडगर्ल के रूप में शपथ ली।
इसी तरह, अहान कुमार विद्यालय के डिप्टी हेडबॉय और रिदा फातिमा डिप्टी हेडगर्ल बनीं। मोहम्मद शाहरुख खान, मिर्ज़ा अली नवाज़, अब्दुल रहमान, और फरहान खान ने क्रमशः जूनून हाउस, मदर हाउस, गोम्स हाउस और स्टेफेन हाउस के कप्तान के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर 8 वाइस कप्तान, 12 प्रीफेक्ट और 20 क्लास मॉनीटरों ने भी पदभार ग्रहण किया।
बेनहर स्कूल एंड कॉलेज की सामाजिक संस्था ज़ाहिदा फाउंडेशन के पदाधिकारियों को भी बैज लगाए गए। मुख्य अतिथि मनोज कुमार गौतम ने अपने भाषण में 'कंट्री फर्स्ट' पर जोर देते हुए कहा कि यह विद्यालय आपका अल्मा मैटर है, लेकिन सबसे पहले भारत देश आपका अल्मा मैटर है। इसलिए, सोते-जागते अपने देश से प्रेम करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चूंकि बेनहर हाई स्कूल एंड कॉलेज भारत देश का एक हिस्सा है, तो हर देश प्रेमी को इससे प्रेम होना ही चाहिए। छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूँ कि आप अपनी शपथ को अवश्य पूरा करेंगे। मैं आपके अनुशासन, धैर्य और शालीनता से अभिभूत हूँ और इसके लिए बेनहर प्रबंधन, संस्थापक और सभी अध्यापकों को बधाई देता हूँ।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज