बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम


बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
बड़ागांव ब्लाक के चिलबिला ग्राम सभा में स्थित माता प्रभावती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज चिलबिला में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बड़े ही हर्ष पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रबंधन द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अनुपस्थित होने की स्थिति में उनके पुत्र शांतनु राय उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मी शंकर मिश्रा, एड० फौजदार मिश्रा, सुनील मिश्रा द्वय, अरविंद मिश्रा 'सीताराम', सचिन मिश्रा, विजय तिवारी, दरोगा दुबे, मुन्ना पांडे, प्रेम शुक्ला, आनंद दुबे, तारा शंकर चौबे, आदर्श मिश्रा, विपुल मिश्रा, नीलम पांडे, पं०शंभू नाथ तिवारी, अरुण तिवारी, प्रमोद मिश्रा तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अरविंद मिश्रा उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका जिसमें प्रमोद मिश्रा, मिथिलेश वर्मा, आशीष मिश्रा, छत्रबली यादव, रामाज्ञा उपाध्याय, आभा मिश्रा, कुसुम मिश्रा, स्मिता सिंह, रिंकू देवी व प्रीति मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन उपस्थित अतिथियों के स्वागत के बाद विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक नंदलाल त्रिपाठी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया।
रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा. जिला वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
