•   Monday, 07 Apr, 2025
Annual inspection of the police office of the district by Mirzapur Deputy Inspector General of Polic

मिर्जापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिछेत्र के द्वारा जनपद के पुलिस ऑफिस का किया वार्षिक निरीक्षण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिछेत्र के द्वारा जनपद के पुलिस ऑफिस का किया वार्षिक निरीक्षण

जनपद मिर्जापुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल पर क्षेत्र के द्वारा जनपद के पुलिस ऑफिस वह थाना कटरा कोतवाली का किया गया। वार्षिक निरीक्षण जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा पुलिस ऑफिस में रखें अभिलेखों को देखा गया वह जांच पड़ताल करने के बाद कुछ कमियां पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य अधिकारियों को उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए वहीं निरीक्षण के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पुलिस पेंशनरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली उसके बाद जनपद के राज्य प्रतीत अधिकारियों के साथ बैठक की गई इसी क्रम में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ में पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा बैठक कर उनसे जनपद की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई अंत में पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परीक्षेत्र के द्वारा पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर जनपद के समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए सुझाव मांगा और पत्रकारों के द्वारा भी उनको कई अन्य सुझाव दिए गए जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर व जनपद में जाम लगने की समस्या को लेकर काफी जोर दिया गया। जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा आश्वासन दिया गया। कि इन सब बातों पर जल्द ही अमल कर निस्तारण कराया जाएगा। इस पूरे निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मौजूद पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अजय कुमार अत्रि, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अंडर ट्रेनिंग परमानंद कुशवाहा, व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)