•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Another case registered against Fatehpur high profile thug Shailendra Singh alias Raju Yadav Kotwali

फतेहपुर हाईप्रोफ़ाइल ठग शैलेंद्र सिंह उर्फ़ राजू यादव क़े ख़िलाफ़ दर्ज़ हुआ एक़ और मामला एक़ अन्य मामले क़ो डेढ़ साल से दबायें बैठी है कोतवाली पुलिस

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर हाईप्रोफ़ाइल ठग शैलेंद्र सिंह उर्फ़ राजू यादव क़े ख़िलाफ़ दर्ज़ हुआ एक़ और मामला एक़ अन्य मामले क़ो डेढ़ साल से दबायें बैठी है कोतवाली पुलिस

पर्याप्त साक्ष्य व आधार क़े बावजूद प्रकरण में नहीं बढ़ाई गई धारा 370/467/468

पीड़ितों क़े साथ-साथ भाक़ियू ने मुख्यमंत्री क़ो भेज़ा शिकायतीपत्र, पुलिसियाँ भूमिका पर उठायें सवाल, अकूत सम्पत्ति कुर्क़ क़रने क़ी माँग

  
फ़तेहपुर:-हाईप्रोफ़ाइल ठग शैलेंद्र सिंह उर्फ़ राजू यादव क़े विरूद्ध ठगी क़ा एक़ और मामला कोतवाली पुलिस ने दर्ज़ किया है। बड़ी बात यह है कि विभिन्न पीड़ितों द्वारा ठगी क़े अलग-अलग प्रकरण उठायें ज़ाने क़े बावजूद समय पर उचित कार्यवाही न होने से अंतर्जनपदीय गैंग क़े प्रति क़ानून क़े रखवाले कभी भी गम्भीर नहीं हुए।*
         

ग़ौरतलब है कि शहर क़े चित्रांश नगर मोहल्ला निवासी अमित शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क़ो एक़ शिकायतीपत्र भेजकर मु.अ.सं.-07/2021, धारा 419, 420, 406, 506 क़ा उल्लेख़ करते हुए बताया कि मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने क़े नाम पर उसके मोहल्ले क़े शैलेंद्र सिंह उर्फ़ राजू यादव ने लाखों क़ी ठगी करक़े मलेशिया में उसके जीवन क़ो ख़तरे में डाल दिया था, बमुश्किल उसका जीवन बचा।
      
अमित शुक्ला क़ा यह भी आरोप है कि शैलेंद्र सिंह उर्फ़ राजू यादव क़े पनाहगाह इतने पहुँच वाले हैं कि स्थानीय पुलिस उस पर हाथ डालने क़ी हिम्मत तक नहीं जुटा पाई। इतना ही नहीं जाँच भी प्रभावित क़ी जा रही है।
      
पर्याप्त आधार क़े साथ उसने विगत 08 फ़रवरी 2021, 25 अगस्त 2021 व 16 दिसम्बर 2021 क़ो पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें शिकायतीपत्र दिये और उपरोक्त मुक़दमे में धारा 370/467/468 आईपीसी की बढ़ोत्तरी करने क़ा अनुरोध किया किन्तु हाईप्रोफ़ाइल स्तर होने क़े बावजूद स्थानीय पुलिस एक़ वर्ष सात माह क़े बाद भी शैलेंद्र क़े ख़िलाफ़ न्यायालय में आरोप पत्र दाख़िल करने क़ी हिम्मत नहीं जुटा पाई है। अमित ने आरोपी शैलेंद्र क़े ख़िलाफ़ गैंगेस्टर क़ी कार्यवाही व ठगी से जुटाईं गई अकूत सम्पत्ति क़ो कुर्क़ करकें कोर्ट में चार्जसीट दाख़िल किये क़रने में विलम्ब क़े कारणो क़ी जाँच कराने क़ी माँग क़ी है।
       
इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) क़े ज़िला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने भी विगत 28 जलाईं 2022 क़ो मुख्यमंत्री क़ो एक़ शिकायतीपत्र भेजकर उक्त हाईप्रोफ़ाइल ठग द्वारा अमित शुक्ला प्रकरण क़े साथ ऐसे ही एक़ अन्य प्रकरण क़ा हवाला देते हुए विगत 13 जलाईं 2022 क़ो सदर कोतवाली में दर्ज़ हुए मु.अ.सं.-476/2022, धारा 419, 420, 406, 504, 506 क़ा उल्लेख़ करते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा मामले क़ो लटकाने क़ा आरोप लगाते हुए उक्त ठग क़ी हाईप्रोफ़ाइल पहुँच क़ो दरकिनार करते हुए कड़ी कार्यवाही क़ी माँग क़ी है। 

भाक़ियू ने शैलेंद्र सिंह उर्फ़ राजू यादव क़ी ठगी से जुड़े दर्जनों और मामलों क़ी भी किसी एजेंसी से जाँच करवाकर पीड़ितों क़ो न्याय दिलाने और अंतर्जनपदीय गैंग क़े उक्त सरग़ना पर गैंगेस्टर एक्ट क़े तहत कार्यवाही क़रने क़ा अनुरोध किया है।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)