•   Saturday, 05 Apr, 2025
Any kind of negligence or indifference in health services is not acceptable in the meeting of Allaha

इलाहाबाद जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इलाहाबाद जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं

    प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित उनके स्टाॅफ को निर्देशित किया कि मरीज तथा उनके परिजनों के साथ व्यवहार अच्छा करें। जिलाधिकारी ने सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सालयों में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए कहा है। उन्होंने खराब उपकरणों को ठीक कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसेे महत्वपूर्ण विभाग के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। कोविड-19 में बेहतर कार्य करने वाले अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सर्विलांश अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सहित सभी ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों के नोडल/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डाॅ0 अमित श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ0 अशोक कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ0 तीरथ लाल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डाॅ0 सत्येन राय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ0 बी0ए0 गुप्ता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आर0सी0 पाण्डेय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 राहुल सिंह पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, डाॅ0 जय किशन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 राजेश सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 अनिल संथानी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आर0के0 श्रीवास्तव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु0स्वा0 केन्द्र, डाॅ0 अरून तिवारी जिला सर्विलांश अधिकारी, डाॅ0 वरूण क्वात्रा पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, डाॅ0 संजय बरनवाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु0स्वा0 केन्द्र, विनोद कुमार सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य लोगो को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगणों के अलावा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)