•   Saturday, 05 Apr, 2025
Arendra Tripathis school management patted him on the back for coming first in the 10th class exam

10वीं की परीक्षा में प्रथम आने पर अरेंद्र त्रिपाठी के स्कूल प्रबंधन ने थपथपाई पीठ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

10वीं की परीक्षा में प्रथम आने पर अरेंद्र त्रिपाठी के स्कूल प्रबंधन ने थपथपाई पीठ


आईसीएसई दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया. बच्चों ने परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने हेतु जमकर तैयारी की थी, जिसका रिजल्ट सोमवार को देखने को मिला

 आईसीएसई शिक्षा बोर्ड से निकले 10वीं नतीजों में से st.Stephen's school रामनगर के अरेंद्र त्रिपाठी ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। St.Stephen's school के प्रधानाचार्य ने बताया 93.4%प्रतिशत के लगभग अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। उनमें से अरेंद्र त्रिपाठी ने प्रथम स्थान लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं कामर्स में भी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में ही अंक प्राप्त किए। उनमें से अरेंद्र त्रिपाठी ने 93.4% प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम ऊंचा किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिन्होंने पूरा वर्ष बच्चों को मेहनत करवा कर उनके जीवन में नई राह दिखाई।

रामनगर वाराणसी के St. Stephen's स्कूल में कक्षा 10 वीं के स्कुल टॉपर अरेंद्र त्रिपाठी अपने परिवार के साथ पहुंचे तो उनके साथियों ने घेर लिया और बधाइयां देने लगे। फिर सभी मेधावियों ने खूब मस्ती की और हिप-हिप हुर्रे करते हुए अपनी खुशियां साझा की।


रविवार को स्कूलों में छुट्टी के बावजूद शिक्षक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही रिजल्ट आया, स्कूलों में जश्न की तैयारियां शुरू कर दी गई। अच्छे अंक पाने वाले छात्रों ने एक दूसरे को बधाई दी और सेल्फी ली। St. Stephen's स्कूल रामनगर में छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें मिठाई खिलाई गई। छात्रों ने भी शिक्षकों से आशीर्वाद लिया। वहीं, मेधावियों के घरों पर फोन से बधाई देने का सिलसिला रात तक चलता रहा। वहीं,अरेंद्र त्रिपाठी ने अपने माता पिता के साथ मंदिरों में दर्शन-पूजन किया।

*अरे अरेंद्र त्रिपाठी तुमने तो कमाल कर दिया भाई*

अरे अरेंद्र त्रिपाठी तुमने तो कमाल कर दिया भाई। पूरे स्कूल का जिले में मान बढ़ाया। तुम्हारी मेहनत रंग लाई है। आगे भी ऐसे भी पढ़ाई करते रहना 
St. Stephen's school में 10वीं के छात्र अरेंद्र त्रिपाठी को बोर्ड परीक्षा में 93.4%प्रतिशत अंक मिले हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद युसूफ शाम 4 बजे स्कूल में पहुंचे तो उनको देखते ही छात्र-छात्राओं ने जोरदार बधाई दी। शिक्षकों ने अपने छात्र की सफलता पर गर्मजोशी से स्वागत किया। शाबाशी देते हुए विद्यार्थी की पीठ थपथपाकर मुंह मीठा कराया। युसूफ के साथ उनके माता-पिता भी विद्यालय में पहुंचे थे।

*सोशल मीडिया से रहे दूर, पढ़ाई करके पाई सफलता*

सीआईसीएसई में सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई की है। बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं ने मोबाइल फोन को सिर्फ बात करने तक ही इस्तेमाल किया। फालतू की बातों से समय बचाकर पढ़ाई करके सफलता पाई। एचपी चिल्ड्रेंस एकेडमी में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन लोगों ने कक्षाओं में पढ़ाई के अलावा खुद के अध्ययन करने पर जोर दिया। आगे भी 12वीं पास करने तक यही मंत्र अपनाएंगे बच्चों के सफलता के चमक उनके माता-पिता, अभिभावकों के आंखों में नजर आ रही थी। उनके चेहरे की खुशी से यह साफ था कि उनकी मेहनत रंग लाई है। स्कूल में पहुंचे अभिभावकों ने शिक्षकों का मुंह मीठा कराते हुए उनका आभार जताया। आशातीत परिणामों से शिक्षक भी काफी प्रसन्न थे। वे कभी बच्चों की पीठ थपथपाते हुए तो कभी उनका सिर सहलाकर अपना प्यार जताते रहे। वात्सल्य और दुलार का अद्भुत संगम भी स्कूलों में नजर आया।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. मण्डल व्यूरो मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)