•   Monday, 25 Nov, 2024
Arpit Gupta and Nirbhay Bharti of Fatehpur Playway English School also increased the pride of the sc

फतेहपुर प्लेवे इंग्लिश स्कूल के अर्पित गुप्ता व निर्भय भारती ने भी बढ़ाया विद्यालय का गौरव

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आईसीएससी 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित, कोमल ने 98.6% अंक हासिल कर बढ़ाया मान

फतेहपुर प्लेवे इंग्लिश स्कूल के अर्पित गुप्ता व निर्भय भारती ने भी बढ़ाया विद्यालय का गौरव

फतेहपुर:-रविवार को आईसीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जिले में 100% रहा। सभी परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने हेतु जमकर तैयारी की थी जिसका रिजल्ट आज देखने को मिला। परीक्षा परिणाम आने के पूर्व जहाँ विद्यालयों के अध्यापकों में उत्सुकता नजर आई वहीं छात्र छात्राओं के बीच कौतूहल मचा रहा। आईसीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय प्लेवे इंग्लिश स्कूल की कोमल कसौधन ने 98.6% अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जबकि अर्पित गुप्ता ने 94.6% पाकर दूसरा व निर्भय भारती ने 92.6% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्लेवे स्कूल की टॉपर कोमल कसौधन ने बताया कि वह सम्यक ज्ञानार्जन कर सिविल सर्विसेज (आईएएस) की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर देश की सेवा करना चाहती है। विद्यालय की प्रधानाचार्य इरम जाफरी ने बोर्ड परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी एवं आगामी जीवन की सभी परीक्षाओं में कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सैयद शाहिद अख्तर का बोर्ड परीक्षा परिणाम लाने में विशेष योगदान रहा, क्योंकि उन्होंने दिन-रात मेहनत कर परीक्षार्थियों को परीक्षा में किस तरह शामिल होना है और कैसे तैयारी करनी है के बारे में समय-समय पर बताते रहे जिसकी बदौलत विद्यालय का सम्मान बढ़ा। विद्यालय के संस्थापक शहनाज फातिमा जाफरी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय का समूचा स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)