•   Sunday, 06 Apr, 2025
As part of preparations for Maha Kumbh training was given on water disaster rescue more than 200 sai

महाकुंभ की तैयारियों के तहत जल आपदा बचाव पर दी गई प्रशिक्षण 200 से अधिक नाविकों और नागरिकों को जागरूक किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महाकुंभ की तैयारियों के तहत जल आपदा बचाव पर दी गई प्रशिक्षण 200 से अधिक नाविकों और नागरिकों को जागरूक किया गया

प्रयागराज:- अरैल घाट संगम पर रविवार 10 नवंबर 2024 को 11 एनडीआरएफ, वाराणसी की टीम द्वारा सामुदायिक जागरूकता और जल आपदा बचाव पर व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक, एनडीआरएफ के निर्देश पर किया गया। टीम 11G के कमांडर निरीक्षक अनिल कुमार और राम सिंह की देखरेख में लगभग 200 स्थानीय नाविक और नागरिकों को जल आपदा से बचाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

आगामी महाकुंभ को देखते हुए इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जल में डूबने से बचने के उपायों, श्रधालुओं की सुरक्षा, सीपीआर (CPR) देने की तकनीक, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाने की प्रक्रिया और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर बनाने की विधि, फर्स्ट एड देना, और सर्पदंश के उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया गया।

इस अभियान का उद्देश्य आपदा के समय सतर्कता बरतने, आपदा के नुकसान को कम करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है। एनडीआरएफ टीम ने नाविकों को जल आपदा से बचने के लिए कई उपाय सुझाए और उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम में आपदा प्राधिकरण के प्रतिनिधि कड़ेदीन यादव और विभिन्न घाटों के नाविक उपस्थित थे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)