मीरजापुर चुनार मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी एस के निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र के ब्लॉक सीखड़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बगहा में अमृत सरोवर का शुभारम्भ


अमृत सरोवर का शुभारम्भ।
मीरजापुर चुनार मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी एस के निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र के ब्लॉक सीखड़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बगहा में अमृत सरोवर का शुभारम्भ
सदस्य जिला पंचायत कृष्ण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुशहा में अमृत सरोवर का शुभारम्भ ख०वि०अ० के.के. सिंह एवं ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा किया गया। जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने सरकार की इस योजना की तारीफ की और जिला पंचायत की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। खण्ड विकास अधिकारी ने दोनों ग्राम पंचायतों के लोगों से अमृत सरोवर के माध्यम से जल संचयन करने का अनुरोध किया। क्षेत्र में चर्चा है कि वि० ख० में आने वाली सभी योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय लोंगो को नहीं मिल पा रहा है। खंण्ड विकास अधिकारी अपनी सेवा में विफल होते दिख रहे हैं। जिससे लोगों में असंतोष व्याप्त है।शुभारंभ कार्यक्रम में एडीओ पंचायत रामनरेश, एडीओ अमित कुमार, जेईएमआई उमा शंकर, तकनीकी सहायक रमापति, प्रदीप कुमार तकनीकी सहायक, सचिव योगेश सिंह, के.के.सिंह, धनुषधारी मिश्रा वरि० सहायक, कुंजन प्रधान, बंटी सिंह प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार रोजगार सेवक, के. डी सिंह, पुष्पा देवी समूह सखी समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण और समूह की महिलाएं सहित लोग शामिल रहे।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
