•   Tuesday, 08 Apr, 2025
As soon as the Mirzapur Chunar pucca bridge is ready there is a stir in the SP and BJP about the ina

मिर्जापुर चुनार पक्के पुल के तैयार होते ही सपा व भाजपा मे उदघाटन को लेकर मचा रहा हडकंप चुनार पक्के पुल पर प्रकाश का नही कोई व्यवस्था रात के अंधेरे मे राहगीर होते है भयभीत 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर चुनार पक्के पुल के तैयार होते ही सपा व भाजपा मे उदघाटन को लेकर मचा रहा हडकंप चुनार पक्के पुल पर प्रकाश का नही  कोई व्यवस्था रात के अंधेरे मे राहगीर होते है भयभीत 

जनपद मिर्जापुर मे एक साथ दो पक्के पुल का आधार शीला रखा गया था भाग्य बस एक साथ बनकर तैयार भी हो गया पुल के उदघाटन को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा   वाहवाही लेने के लिए खुब ड्रामा किया गया 2018 मे चुनार व भटौली पुल जनता को समर्पित कर दिया गया चुनार पक्के पुल से आने जाने वाले राहगीर को अंधेरे में परेशानियों का सामना करना पडता है लोग रात मे साइकिल लेकर अंधेरे मे पैदल चलने को मजबूर होते है सामने से आने वाले फोरविलर गाडी के रोशनी से चकाचौंध हो जाने के कारण दूर्घटना होने की आशंका बना रहता है ग्रामीणों का कहना है की चुनार पक्के पुल पर प्रकाश की व्यवस्था होना अति आवश्यक है क्योंकि चुनार पक्के पुल से लोग आये दिन छलांग लगाते रहते है यदि अंधेरे का फायदा उठा कर यदि कोई घटना घटता है तो आने जाने वाले राहगीर को पता भी नही चलेगा जिससे को मदत या टोल फ्री नम्बर या थाना चौकी पर फोन कर कोई सहयोग किया जा सके चुनार का पक्का पुल सोसाइट पोइंट के रूप मे जाना जाता है जब की दो बार से सत्तापक्ष के विधायक  व गठबंधन पार्टी के सांसद मंत्री भी है वही समाजवादी पार्टी के एमलसी है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने चुनार पक्के पुल पर प्रकाश की व्यवस्था कराने के ओर ध्यान ही नही दिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी की भटौली पक्के पुल पर सांसद निधि द्वारा प्रकाश के लिए सोलर लाइट लगाया गया  चुनार की जनता भी अपने जनप्रतिनिधियों से चुनार पक्के पुल पर प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने की प्रतिक्षा मे चार  साल बीत गया लेकिन अभी तक हमारे लोक प्रिय सांसद व विधायक मूकदर्शक बने हुए है

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)