As soon as the court order was received Jaitpura police stations dashing sub inspector Kamal Singh p
न्यायालय का आदेश मिलते ही थाना जैतपुरा तेजतर्रार उपनिरीक्षक कमल सिंह ने धारा 82 के नोटिस को किया चस्पा


Varanasi ki aawaz
न्यायालय का आदेश मिलते ही थाना जैतपुरा तेजतर्रार उपनिरीक्षक कमल सिंह ने धारा 82 के नोटिस को किया चस्पा
मा0 न्यायालय मा0 न्यायालय पंचम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश महोदय के द्वारा मु0अ0स0-134/21 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधि0 थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त सन्तोष गिरी पुत्र दयाशंकर गिरी नि0 गहुरा थाना चोलापुर कमि0 वाराणसी के विरुद्ध 82 सीआरपीसी तथा वारण्ट जारी किया गया जिसके क्रम मे आज दिनांक 22/07/2025 को अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
भद्रकाली मन्दिर मे सच्चे मन से की गई पूजा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवरात्रि में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं शनिवार को यहां विशेष मेला लगता है
