•   Thursday, 24 Jul, 2025
The accused of theft was arrested by the Sigra Police of Varanasi Police Station and the stolen mone

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के रूपये बरामद किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के रूपये बरामद किया गया

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व  सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्त्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 0215/2025 धारा 305(a),317(2) बी०एन०एस० थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त शिवम उपाध्याय पुत्र वेद प्रकाश उपाध्याय निवासी-ग्राम विशेष पुर माफी नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष को NER पार्किंग थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 22/07/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण:-

वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 12/06/2025 थाना सिगरा पर इस आशय की लिखित सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 28.05.2025 को शाम करीब 07.00 बजे के आवेदक के आवास पर डुप्लीकेट चाभी इस्तेमाल कर घर में दराज में रखे 1,75,000/- रूपया नगद, एक सोने की चेन 18 ग्राम, एक सोने का ब्रेसलेट 22 ग्राम, एक पोखराज की रिंग सोने में व एक डायमंड रिंग सोने में सहित तथा कुछ अन्य दस्तावेज कागजात चोरी कर लिया गया एवं बजाज पल्सर मोटर साइकिल रजि नं0-UP 65 BQ 7770 जो आवेदक को उसके मृतक भाई नरायन प्रकाश माटा जरिये वसीयत व बटवारे से प्राप्त हुई थी। उक्त वाहन प्रार्थी के निवास उपरोक्त के बाहर से चोरी हो गयी है। जिसके संबंध में थाना सिगरा में मु0अ0स0- 0215/2025 धारा 305(a),317(2) बी०एन०एस० पंजीकृत कर जरिये सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से आवेदक के यहाँ डेढ़ महीने पहले (दिनांक 12.04.2025) तक काम करने वाले अभियुक्त शिवम उपाध्याय पुत्र अज्ञात निवासी नरायनपुर, जिला- मिर्जापुर उम्र करीब 25 साल, को गिरफ्तार करते हुए चोरी के माल, नकदी व चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

विवरण पूछतांछ -

अभियुक्त शिवम उपाध्याय उपरोक्त कडाई से भागने का कारण पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने पहले मालिक जिनकी साडी की दुकान पर मैं काम करता था, दिनांक 28/05/2025 को मैने उनके घर में घुसकर उनकी बजाज पल्सर मोटर साइकिल व उनके कमरे के दराज से सोने की एक सिकड़ी, सोने का हाथ का ब्रेसलेट, दो सोने की अंगूठी व एक लाख पचहत्तर हजार रुपये (1,75,000 रुपये) नगद चोरी कर लिये थे। चोरी करके मैं यह सब समान लेकर अपने घर मिर्जापुर चला गया था। चोरी के गहने व नगद रुपये कपडे के एक झोले में रखकर मैने चोरी की हुई पल्सर मोटर साईकिल की सीट के नीचे छुपाकर रखा हुआ था। जरूरत पड़ने पर कुछ रुपये निकालकर खर्च किये। गहना व शेष रुपया मोटर साईकिल के सीट के नीचे ही छुपा कर रखे रहता था। मुझे लगा अब चोरी किये हुए काफी दिन हो गये है। अब वाराणसी जाकर बाईक व गहने बेचना सुरक्षित रहेगा। मैं NER पार्क में ग्राहक की तलाश में

था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। यह जो मेरे पास बाइक व वही चोरी की बाइक है तथा इस बाइक की गद्दी के नीचे चोरी किये गये गहने व शेष नगद रुपया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-

1- शिवम उपाध्याय पुत्र वेद प्रकाश उपाध्याय निवासी-ग्राम विशेषपुर माफी नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण- (अनुमानित कीमत लगभग-5.65 लाख)

1. 1,15,720/- रूपया नगद (एक लाख पन्द्रह हजार सात सौ बीस रूपया)।

2. 01 अदद मोटर साइकिल बजाज पल्सर रंग काला वाहन सं0 UP65BQ7770 1

3. एक अदद सिकड़ी पीली धातु वजन 18 ग्राम।

4. एक अदद हाथ का ब्रेसलेट पीली धातु वजन 12 ग्राम।

5. दो अदद पीली धातु की अंगूठी (एक अंगूठी सफेद पारदर्शी पत्थर जडा है) कुल वजन 15 ग्राम।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.  संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 विकल शाण्डिल्य चौ०प्र० काशी विद्यापीठ थाना सिगरा कमि० वाराणसी।

3. उ0नि0 पुष्कर दुबे चौ०प्र० रोडवेज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 नीरज मौर्या थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 विरेन्द्र यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का० अखिलेश कुमार गिरि थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी

7. का० प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)