•   Thursday, 24 Jul, 2025
Grand inauguration of library sewing embroidery and beauty parlor training center by Varanasi Sonkar

वाराणसी सोनकर धर्मशाला टकटकपुर टकटकपुर अनौला वाराणसी द्वारा समाज को शिक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु पुस्तकालय सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र का भव्य उद्घाटन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी सोनकर धर्मशाला टकटकपुर टकटकपुर अनौला वाराणसी द्वारा समाज को शिक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु पुस्तकालय सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र का भव्य उद्घाटन 

समारोह सोनकर धर्मशाला परिसर में सायं 4 बजे संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती शांति देवी सोनकर, जिनके स्नेह और आशीर्वाद से यह आयोजन संभव हो सका, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार सोनकर जी’ (अध्यक्ष, सोनकर धर्मशाला) ने की। समारोह में अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें श्  के पी सिंह सोनकर,  लक्ष्मण प्रसाद सोनकर (पूर्व अध्यक्ष), मंजू लाल सोनकर (पूर्व कोषाध्यक्ष), कल्लू राम सोनकर , प्रो. राजेन्द्र प्रसाद सोनकर , प्यारे लाल सोनकर , बसंत सोनकर, दिलीप कुमार सोनकर, राकेश दत्त सोनकर , विरेन्द्र सोनकर, बबलू सोनकर, विनोद सोनकर व शंकर सोनकर प्रमुख रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन समिति के सदस्यों – सच्चिदानंद सोनकर , बाबूलाल सोनकर , मिश्री लाल सोनकर, लक्ष्मण प्रसाद सोनकर और संजय सोनकर ने सक्रिय भूमिका निभाई। संचालन की कमान मनोज  सागर सोनकर एवम रामेश्वरी सोनकर ने  भावपूर्ण शैली में संभाली। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं और महिलाओं को शिक्षा, कौशल और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाना है, ताकि पुस्तकालय के माध्यम से ज्ञानवृद्धि हो और सिलाई-ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण से रोजगार के अवसर सृजित हों। आयोजन के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। यह समारोह समाज की एकजुटता, जागरूकता और सामाजिक उत्थान की मिसाल बनकर सामने आया।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)