•   Thursday, 24 Jul, 2025
Varanasi Chetganj Police arrested 1 accused with 15 liters of illegal raw liquor

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन पर्यवेक्षण, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व  सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त इम्तियाज अंसारी पुत्र मोहम्मद अली निवासी सी 19/13 GA लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ हंकार टोला स्थित गढ़वा घाट मठ के बगल से गिरफ्तार कर थाना चेतगंज लाया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 22.07.2025 को चौकी प्रभारी पान दरीबा मय हमराह के साथ क्षेत्र भ्रमण, चेकिंग वाहन

व संदिग्ध व्यक्ति हेतु चौकी क्षेत्र पानदरीबा पर मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक के जरीकेन में देशी शराब लेकर हंकार टोला स्थित गढ़वा घाट मठ के बगल से निकलने वाला है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर हमराहीगण के साथ लेकर गढ़वा घाट के पास छुपकर उक्त व्यक्ति के आने का इन्तेजार करने लगे कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति अपने दोनों हाथों पर एक एक प्लास्टिक की जरीकेन लेकर आता हुआ दिखाई दिया हम पुलिस वाले उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिए। पकड़े गये व्यक्ति का नाम इम्तियाजअंसारी पुत्र मोहम्मद अली निवासी सी 19/13 G A लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष है जामा तलाशी के दौरान बाएं हाथ में एक पीले रंग का एवं दाहिने हाथ में एक संतरे रंग का प्लास्टिक के जरीकेन को नीचे रखकर देखा गया गया तो उक्त जरीकेन मे तरल पदार्थ भरा है। उपरोक्त व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हंकार टोला स्थित गढ़वा घाट मठ के बगल वाली से गिरफ्तार कर थाना चेतगंज लाया गया।। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना चेतगंज पर मु0अ0सं0 143/2025 धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1- इम्तियाज अंसारी पुत्र मोहम्मद अली निवासी सी 19/13 G A लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष

बरामदगी का विवरण 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 22.07.2025 को हंकार टोला स्थित गढ़वा घाट मठ के बगल वाली से।

गिरफ्तारी बरामदगी कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी पानदरीबा थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 रवि सिंह थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

3. हे0का0 कमलेश यादव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)