मीरजापुर मदद के लिए आगे आए आशुतोष सिन्हा जताया आभार


मीरजापुर मदद के लिए आगे आए आशुतोष सिन्हा,जताया आभ
मिर्जापुर अदलहाट महीनों से जानलेवा बिमारियों से पीड़ित समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनार के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव रविप्रकाश त्रिपाठी निवासी ग्राम बहुआर विकास खंड जमालपुर मीरजापुर अपने इलाज हेतु मेदांता मेडिसिटी अस्पताल गुरुग्राम में लीवर ट्रांसप्लांट के बाद किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए भर्ती हुए जांच शुरू हुई तो पता चला कि तिवारी का हार्ट ब्लाकेज है।चिकित्सकों ने बताया कि उसकी बायीपास सर्जरी करानी होगी तभी किडनी ट्रांसप्लांट सम्भव है। तत्पश्चात दिनांक 24 मई को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ नगेन्द्र चौहान कार्डियोलॉजी विभाग गुरूग्राम द्वारा लगभग पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सफल सर्जरी किया। रविप्रकाश त्रिपाठी को सकुशल मेदांता अस्पताल गुरूग्राम में किडनी डायलीसिस हेतु तीन महीने तक रुकने का सलाह डाक्टरों ने दिया है। तथा कहा हैं कि उसके पश्चात ही किडनी ट्रांसप्लांट करवाना सम्भव है। त्रिपाठी के छोटे पुत्र युवा सपा नेता वरुण प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस दुःख की घड़ी में मेरे पिता जी के इलाज में तन मन धन से सहयोग चुनार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल, स्नातक परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, अपनादल कमेरावादी पार्टी के नेता डाक्टर आर एस पटेल हमेशा मेरे परिवार के सम्पर्क में रहे। तथा आर्थिक और मानसिक रूप से सहयोग किया। जिनका मेरा पुरा परिवार उन लोगों का बहुत बहुत आभारी है। तिवारी के छोटे पुत्र युवा सपा नेता वरुण प्रकाश तिवारी ने खेद प्रकट करते हुए कहा है कि मेरे पिता जी अस्वस्थ रहते हुए भी एवं परिवार के मना करने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी के संगठन जुड़े रहे और सक्रिय राजनीति में आगे होकर पार्टी एवं संगठन में अपनी क्षमता से अधिक काम करते रहे हैं। बावजूद संगठन के बड़े नेताओं ने हालचाल भी लेना मुनासिब नहीं समझा। यहां तक कि अपने पच्चीस साल के राजनैतिक जीवन में समाजवादी पार्टी की राजनीति में जिन्हें अंगुली पकड़कर चलना सिखाया और संगठन के पदों पर बैठाया वह भी हालचाल पूछने से कतराते है। इस खबर को सुनने के बाद जब खबर नविसो ने रविप्रकाश त्रिपाठी से मोबाइल पर बात किया तो बताए कि मै फिलहाल स्वस्थ हूँ और आप सभी की दुआ से एवं ईश्वर की कृपा से कुछेक महीने बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर आप सभी के एवं परिवार के बीच मिलूंगा।जब उनसे पूछा गया कि आप के इस दुख के दौर में कौन कौन दिखाई देता रहा तो उन्होंने थोड़ा भारी मन से कहा कि यह समय चक्र है इंसान पर दु:ख सुख दोनों आते रहते हैं और सुख में सभी साथी रहते हैं और दु:ख मे कुछेक रहते हैं।इस दुःख की घड़ी मेरा साथ आशुतोष सिन्हा,जगतम्वा पटेल,डाक्टर आर एस पटेल सहित जिन लोगों ने दिया उनका आभारी हूं। और जो भूल गया उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह स्वस्थ व खुशहाल रहे।
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
