Assam Governor bowed his head at Maa Mansha Devi temple visited the house of BJP leader along with former SP councilor to offer condolences


असम के राज्यपाल ने मां मंशा देवी मंदिर में टेका मत्था सपा के पूर्व सभासद सहित भाजपा नेता के घर पहुंच दिए सांत्वना
रामनगरःअसम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य शुक्रवार को रामनगर पहुंचे।सर्वप्रथम किला मार्ग स्थित मां मंशा देवी मंदिर में दर्शन पूजन कर मत्था टेका।
इसके बाद बटाऊबीर स्थित भाजपा के महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता के आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये।
पिछले दिनों डाक्टर अनुपम गुप्ता की मां का देहांत हो गया था।
तत्पश्चात पूर्व सभासद दिलीप जायसवाल के निधन पर उनके घर पहुंच परिवार को सांत्वना दी।इसके बाद सपा के पूर्व सभासद संजय यादव के सीहाबीर स्थित आवास पहुंचे।
संजय के छोटे बेटे दीपक यादव का सड़क हादसे में गत दिनों निधन हो गया था।
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य दीपक यादव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।इस दौरान भाजपा मधुकर पाण्डेय, मनोज यादव, जितेंद्र पाण्डेय, अजय सिंह,रितेश पाल,रणजीत चौहान, रितेश राय,राजकुमार सिंह के अलावा सपा श्यामलाल यादव,बल्लू यादव,अक्षय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सजंय यादव..रामनगर वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
