•   Saturday, 05 Apr, 2025
At Prayagraj Maha Kumbh Prime Minister Narendra Modi took a holy dip in the Triveni Sangam with fait

प्रयागराज महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी संगम में आस्था और श्रद्धा के साथ पवित्र स्नान किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

त्रिवेणी संगम स्नान कर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी संगम में आस्था और श्रद्धा के साथ पवित्र स्नान किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने मां गंगा, यमुना और सरस्वती का पूजन-अर्चन किया तथा भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर तर्पण किया। संगम स्नान के दौरान प्रधानमंत्री रुद्राक्ष की माला जपते नजर आए।

प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। अरैल घाट से विशेष बोट के माध्यम से वह संगम पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। वीआईपी मूवमेंट के बावजूद आम श्रद्धालुओं का स्नान निर्बाध रूप से जारी रहा, जिससे भक्तों में उत्साह देखा गया। संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने विधि-विधान से पूजन कर तीनों नदियों की आरती की और मां गंगा से देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस दौरान महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को दी। संगम स्नान के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र संगम स्नान और पूजा-अर्चना का सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर असीम शांति मिली। समस्त देशवासियों के कल्याण की कामना करता हूं। हर-हर गंगे!"

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ से एक माह पूर्व 13 दिसंबर को प्रयागराज में 5,500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था, जिनमें रेलवे स्टेशन, सड़क, पुल, घाट, पेयजल और बिजली आपूर्ति से जुड़ी विकास योजनाएं शामिल थीं। उन्होंने अक्षयवट, सरस्वती कूप, बड़े हनुमान मंदिर, भारद्वाज ऋषि आश्रम और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर का शुभारंभ कर तीर्थराज प्रयागराज के धार्मिक और पर्यटन विकास को नई दिशा दी।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)