तीसरे राष्ट्रीय नाट्य उत्सव में सलीम शाह की भेलपुरी से दर्शक हुए लोटपोट
तीसरे राष्ट्रीय नाट्य उत्सव में सलीम शाह की भेलपुरी से दर्शक हुए लोटपोट
प्रयागराज बफ्टा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तीसरे राष्ट्रीय नाट्य उत्सव के दूसरे दिन मुम्बई से आये मशहूर अभिनेता और निर्देशक सलीम शाह ने देश-विदेश में अब तक 119 बार मंचित हास्य नाटक 'भेलपुरी' प्रस्तुत कर बेनहर स्कूल एंड कॉलेज, करेलाबाग के जाहिदा ऑडिटोरियम में मौजूद दर्शकों को लोटपोट कर दिया।
सलीम शाह द्वारा प्रस्तुत की गयी 'भेलपुरी' नामक स्टैंड अप कॉमेडी ने दर्शकों को न केवल हंसाया बल्कि सेक्स, रोमांस, राजनीति, सामाजिक रिश्तों, बॉलीवुड, टॉलीवुड आदि पर व्यंग्य भी कसे। दर्शकों को गंभीर विषयों की ओर मोड़कर, पलक झपकते ही उन्हें हंसने को मजबूर करने की उनकी कला से दर्शक भावविभोर हो गए और रुक-रुक कर एक घंटे तक तालियां बजाते रहे। अंत में सलीम शाह ने अपनी कॉमेडी का नाम 'भेलपुरी' रखने की वजह बताते हुए पूछा, "प्रस्तुति मजेदार, चटपटी, मिर्च मसालेदार थी कि नहीं?" ऑडिटोरियम में बैठे लोग बोले, "तीखी भी थी, चटपटी भी बिल्कुल 'भेलपुरी' की तरह।"
शो की समाप्ति के बाद बेनहर स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं को इस वर्ष बोर्ड में उत्कृष्ट सफलता के लिए संस्थापक तारिक खान, अध्यक्ष डॉक्टर अफरोज जहां, सलीम शाह, सलीम आरिफ एवं विधु खरे द्वारा सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद