अतरसुइया पुलिस ने एक लाख सैतीस हजार रुपये के साथ 14 जुआरी गिरफ्तार सार्वजनिक स्थल पर चल रहा था खेल
अतरसुइया पुलिस ने एक लाख सैतीस हजार रुपये के साथ 14 जुआरी गिरफ्तार सार्वजनिक स्थल पर चल रहा था खेल
प्रयागराज। अतरसुइया पुलिस ने 13 सितंबर 2024 को रानीमंडी के पहला पार्क (चड्ढा पार्क) में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए 14 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नगर एसीपी अतरसुइया, आईपीएस पुष्कर वर्मा के निर्देश पर की गई। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते, 1,31,500 रुपये नकद और जामा तलाशी के दौरान 6,415 रुपये बरामद किए। इसके साथ ही एक सफेद गमछा भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. तैय्यब, शमीम अहमद, मो. तारिक, राजू केसरवानी, विकास केसरवानी, रीतेश राजपूत, शुभम कुमार, मो. उस्मान अंसारी, असलम, रवि कुमार मिश्रा, विवेक गुलाटी, अनवर, आशीष कुमार सोनी और घनश्याम केसरवानी शामिल हैं। इन अभियुक्तों की उम्र 24 से 58 वर्ष के बीच है।
इनके खिलाफ थाना अतरसुइया में मु.अ.सं. 53/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।
इस कार्रवाई में मीरापुर चौकी प्रभारी उ.नि. हीरालाल, रानीमंडी चौकी प्रभारी म.उ.नि. अनीस फातमा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद