फतेहपुर घोटालों की बड़ी फेहरिस्त में शामिल हुआ अयाह शाह विधानसभा का हरियापुर गांव विकास कार्यों के नाम पर प्रधान व सेक्रेटरी ने किया खेल कार्य हुआ नहीं निकल गया पैसा
फतेहपुर घोटालों की बड़ी फेहरिस्त में शामिल हुआ अयाह शाह विधानसभा का हरियापुर गांव विकास कार्यों के नाम पर प्रधान व सेक्रेटरी ने किया खेल कार्य हुआ नहीं निकल गया पैसा नाला निर्माण के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार का ग्रामीणों ने उजागर किया मामला
फतेहपुर:-अयाह शाह विधानसभा का हरियापुर गांव भ्रष्टाचार की बड़ी फेहरिस्त में शामिल हो चुका है। हरियापुर गांव में विकास कार्यों के नाम पर जिस तरीके से प्रधान एवं सेक्रेटरी ने मिलीभगत करके बिना कार्य कराए ही लाखों रुपए निकाल लिए उससे कहीं न कहीं यह साबित होता है कि इस पूरे खेल में सेटिंग-गेटिंग का बड़ा हिस्सा शामिल है..!
ग्रामीणों की माने तो गांव में केवल कागज़ी घोड़े दौड़ा कर विकास कार्यों का लंबा चौड़ा खाका तैयार किया गया, किंतु काम एक पैसे का जमीनी स्तर पर नहीं दिखाई देता! ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान एवं सेक्रेटरी की मिलीभगत से करीब तीन सौ मीटर नाला निर्माण को लेकर पैसा तो निकाल लिया गया, किंतु नाला निर्माण की बात तो बहुत दूर की है उसकी रिपेयरिंग के नाम पर एक ईट भी नहीं लगाई गयी। ग्रामीणों ने घोटालों की लंबी लिस्ट गिनाते हुए जिला प्रशासन से गांव के विकास कार्य की स्थलीय जांच करा कर दोषी जनों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
फतेहपुर से विजय त्रिवेदी की रिपोर्ट
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर