फतेहपुर सदर अस्पताल में भाजपा नेता हुआ शिकार हार्ट अटैक के मरीज की जेब से बीस हजार रुपए निकालने का आरोप


फतेहपुर सदर अस्पताल में भाजपा नेता हुआ शिकार हार्ट अटैक के मरीज की जेब से बीस हजार रुपए निकालने का आरोप
फतेहपुर:-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह लोधी* ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें 22 जून को हार्ट अटैक हुआ था गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां ईसीजी के समय मौजूद स्टाफ में उनकी जेब से ₹20000 निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज़ कराए जाने की मांग करते हुए उन्होंने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, डीएम, एसपी और मुख्यमंत्री के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
*भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम भक्त बाबू कल्याण सिंह स्मारक सेवा समिति लखनऊ के अध्यक्ष /सचिव के लेटर पैड पर भेजें रघुवीर सिंह लोधी ने आरोप लगाया है* कि 22 जून को उन्हें अटैक पड़ा तो उनके पुत्र शिववीर सिंह व ख्याल सिंह ड्राइवर अवधेश सिंह उन्हें सदर अस्पताल ले गए जहां उन्हें लिटा कर इंजेक्शन दिया गया किंतु लिखित में भर्ती नहीं किया गया इस बारे में सांसद व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के पीएस योगेन्द्र सिंह से शिकायत करने पर उन्हें भर्ती किया गया और तीसरे खंड में भेजा गया जहां नर्स ने बेड खाली ना होने की भी बात कही इसी बीच सीएमएस डॉ गुप्ता जी मिले तो उन्होंने डॉ राजीव तिवारी के पास भेजा जिन्होंने तत्काल ईसीजी कराने का निर्देश दिया शिववीर सिंह ईसीजी के लिए रघुवीर सिंह लोधी को ले गया जहां छोटे कद की वरिष्ठ नर्स तथा संदीप नाम के व्यक्ति ने ईसीजी की रसीद मांगी जिसके लिए ₹500 जेब से निकालकर शिववीर सिंह दिए इसी बीच 20000 की गड्डी पर संदीप और नर्स की नजर पड़ी जिन्होंने ईसीजी करते वक्त उनकी जेब से ₹20000 निकाल लिए।
*इतना ही नहीं जब संदीप से रुपए वापस मांगे गए तो नर्स और संदीप दोनों ही अस्पताल के बाहर निकल गए।* रघुवीर सिंह लोधी के साथ जो वारदात हुई है उसने सदर अस्पताल के भ्रष्टाचार और व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। रघुवीर सिंह ने सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को लिखित पत्र दिया है साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री जिला अधिकारी एसपी और अन्य अधिकारियों को *उसकी प्रति भेजकर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराएं और रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है।
