•   Monday, 07 Apr, 2025
Bhandara organized on the Sattami date of Mahant Balram Das of Ramjanki temple in Mirzapur Narayanpu

मिर्जापुर नारायणपुर में रामजानकी मंदिर के महंत बलराम दास की सत्तमी तिथि पर भंडारे का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर नारायणपुर में रामजानकी मंदिर के महंत बलराम दास की सत्तमी तिथि पर भंडारे का आयोजन


मिर्ज़ापुर:-जनपद के नरायनपुर स्थित सोनई गांव में रामजानकी मंदिर के महंत महाराज बलरामदास की सत्तमी तिथि पर महायज्ञ एवं भंडारा का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम महंत विष्णु दास जी के द्वारा करवाया गया। आपको बता दें कि इस मंदिर की मुख्य शाखा चन्दौली जनपद के सैयदराजा अंतर्गत मरुई में स्थित है। जिसके वर्तमान महंत विष्णु दास जी महाराज हैं। साथ इसकी एक शाखा बनारस जिले के राजघाट में रामबाग के नाम से स्थित है। भंडारा कार्यक्रम में महाराज बलराम दास और सभी शाखाओं के महंत विष्णु दास जी महाराज के भक्तगण एवं शिष्यगण उपस्थित रहे। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)