भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थगित रेलवे प्रशासन ने दिया मुआवजा का आश्वासन
भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थगित रेलवे प्रशासन ने दिया मुआवजा का आश्वासन
प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन ने रेलवे प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद अपने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय DFCC रेल लाइन पर आयोजित धरने के दूसरे दिन लिया गया, जहां रेलवे और बिजली विभाग के अधिकारी, मुआवजे से संबंधित तहसील प्रशासन के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी किसानों के सामने आए।
धरने के दौरान, रेलवे अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनका मुआवजा दो दिन के भीतर दिया जाएगा। DFCC के चीफ इंजीनियर ने यह भी बताया कि वे तुरंत काम शुरू करेंगे और दोनों तरफ से बंद मार्ग को चालू किया जाएगा। इस संबंध में, रेलवे प्रशासन ने 30 सितंबर तक पक्की सड़क बनाने का वादा किया है।
किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने तीन दिन के अंदर रास्ता चालू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन किसानों ने इसे लेकर उन्हें पांच दिन का समय दिया है। यह समय सीमा 2 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। यदि इस तारीख तक दोनों अंडरपास पुलिया का सड़क निर्माण पूरा नहीं किया जाता, तो किसान 3 अक्टूबर से पुनः धरना शुरू करेंगे।
अनुज सिंह ने आंदोलन में भाग लेने वाले सभी किसान साथियों और युवा साथियों का धन्यवाद किया, यह बताते हुए कि यह किसान आंदोलन क्षेत्र के किसानों की एक बड़ी जीत है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद