वाराणसी में नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्यवाही 5 करोड़ की कोकीन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


वाराणसी में नशे पर लगाम : नारकोटिक्स टीम को मिली सफलता
वाराणसी में नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्यवाही 5 करोड़ की कोकीन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी कैण्ट थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टीम इस ऑपरेशन शामिल रहे। सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ते हुए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नशे की तस्करी में लिप्त था और वाराणसी सहित अन्य जिलों में इसे सप्लाई करने की फिराक में था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है इस गिरफ्तारी के बाद वाराणसी पुलिस और नारकोटिक्स टीम इसे बड़ी सफलता मान रही है।
प्रशासन ने भी साफ कर दिया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी पुलिस उपाधीक्षक ANTF राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में अंजाम दिया।
इस दौरान टीम में मौजुद शक्तिधर पाण्डेय अभिषेक कुमार सिंह और इंद्रजीत कुमार शक्ति सिंह भी मौजुद रहे।
इस कार्यवाही से यह तो स्पष्ट हो गया है कि वाराणसी व आसपास के जिलों में बड़ी मात्रा में मौत के सौदागरों ने अपना जाल बिछा रखा है उम्मीद की जा सकती है कि नारकोटिक्स के साथ ही वाराणसी सहित आसपास जिलों की पुलिस प्रशासन टीम द्वारा आगे भी कार्यवाही करते हुये नशे के सौदागरो पर शिकंजा कसने में कामयाब होगी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
