सम्भल लापरवाही की बड़ी तस्वीरें जिला अस्पताल की हैं जहां अस्पताल में आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र लटके हुए हैं


सम्भल लापरवाही की बड़ी तस्वीरें जिला अस्पताल की हैं जहां अस्पताल में आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र लटके हुए हैं
जो आग की स्थिति में हाथ खड़े कर सकते हैं एक दो नहीं जिला अस्पताल में लटके तमाम अग्निशमन यंत्र हो चुके हैं जिन पर एक्सपायरी डेट देखी जा सकती है आपको बता दें कि हर साल इन्हें रिफिल कराया जाता है फायर का काम करने वाली एजेंसी इनको चैक कर इनके अंदर लगे मिनी सिलेंडर या पाउडर या कैमीकल को बदलती है फिर उसे नई एक्सपायरी डेट का सर्टिफिकेट चस्पा करती है जो एक से तीन साल तक का हो सकता है बताते चलें कि चार दिन पहले ही अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगी थी मगर इसके बाद भी लापरवाही चौंकाने वाली है पूरे मामले पर डीएम ने कहा है कि उन्होने पहले ही भ्रमण में पर्याप्त अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया था यदि कोई अग्निशमन यंत्र है तो उसे रिन्यू कराया जाएगा।
*बाइट- मनीष बंसल, डीएम, सम्भल*
रिपोर्ट-वृजेश कुमार यादव.सम्भल
बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

सम्भल अन्तर्राज्यीय वाहन गिरोह का पर्दाफाश दो अभियुक्त अबैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
