•   Monday, 25 Nov, 2024
Big pictures of sambhal negligence are of district hospital where fire extinguishers are hanging in

सम्भल लापरवाही की बड़ी तस्वीरें जिला अस्पताल की हैं जहां अस्पताल में आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र लटके हुए हैं 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सम्भल लापरवाही की बड़ी तस्वीरें जिला अस्पताल की हैं जहां अस्पताल में आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र लटके हुए हैं 

जो आग की स्थिति में हाथ खड़े कर सकते हैं एक दो नहीं जिला अस्पताल में लटके तमाम अग्निशमन यंत्र हो चुके हैं जिन पर एक्सपायरी डेट देखी जा सकती है आपको बता दें कि हर साल इन्हें रिफिल कराया जाता है फायर का काम करने वाली एजेंसी इनको चैक कर इनके अंदर लगे मिनी सिलेंडर या पाउडर या कैमीकल को बदलती है फिर उसे नई एक्सपायरी डेट का सर्टिफिकेट चस्पा करती है जो एक से तीन साल तक का हो सकता है बताते चलें कि चार दिन पहले ही अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगी थी मगर इसके बाद भी लापरवाही चौंकाने वाली है पूरे मामले पर डीएम ने कहा है कि उन्होने पहले ही भ्रमण में पर्याप्त अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया था यदि कोई अग्निशमन यंत्र है तो उसे रिन्यू कराया जाएगा।

*बाइट- मनीष बंसल, डीएम, सम्भल*

रिपोर्ट-वृजेश कुमार यादव.सम्भल
Comment As:

Comment (0)