सम्भल लापरवाही की बड़ी तस्वीरें जिला अस्पताल की हैं जहां अस्पताल में आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र लटके हुए हैं
सम्भल लापरवाही की बड़ी तस्वीरें जिला अस्पताल की हैं जहां अस्पताल में आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र लटके हुए हैं
जो आग की स्थिति में हाथ खड़े कर सकते हैं एक दो नहीं जिला अस्पताल में लटके तमाम अग्निशमन यंत्र हो चुके हैं जिन पर एक्सपायरी डेट देखी जा सकती है आपको बता दें कि हर साल इन्हें रिफिल कराया जाता है फायर का काम करने वाली एजेंसी इनको चैक कर इनके अंदर लगे मिनी सिलेंडर या पाउडर या कैमीकल को बदलती है फिर उसे नई एक्सपायरी डेट का सर्टिफिकेट चस्पा करती है जो एक से तीन साल तक का हो सकता है बताते चलें कि चार दिन पहले ही अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगी थी मगर इसके बाद भी लापरवाही चौंकाने वाली है पूरे मामले पर डीएम ने कहा है कि उन्होने पहले ही भ्रमण में पर्याप्त अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया था यदि कोई अग्निशमन यंत्र है तो उसे रिन्यू कराया जाएगा।
*बाइट- मनीष बंसल, डीएम, सम्भल*
रिपोर्ट-वृजेश कुमार यादव.सम्भल