Bike rider woman died on the spot after being hit by Mirzapur trailer 2 others injured


Varanasi ki aawaz
मिर्जापुर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत 2 अन्य घायल
आज दिनांक 02.सिंतबर.2022 को समय करीब 11.30 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बौड़री अण्डर बाइपास के पास मोटरसाइकिल यूपी 63 एएल 1424 सवार बाबूजान पुत्र मो0दुक्खी उम्र करीब-22 वर्ष, बिल्लो बेगम पत्नी मो0 दुक्खी उम्र करीब-62 वर्ष व मीना बेगम पत्नी साबिर अली उम्र करीब-40 वर्ष निवासीगण गोपालपुर
थाना पड़री जनपद मीरजापुर की ट्रेलर यूपी 64 एटी 4224 की चपेट में आने से बिल्लो बेगम की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा घायल बाबूजान व मीना बेगम को इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है । ट्रेलर में मोटरसाइकिल के फंस जाने से आग लग गयी थी जिसे बुझा दिया गया है।
थाना पड़री पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
