असहायों में किया गया कंबल वितरण


असहायों में किया गया कंबल वितरण
मिर्जामुराद/वाराणसी।। क्षेत्र के बहेड़वा गांव में सोमवार को क्षेत्र के आषाढ़ व भंजनपुर गांव के सैकड़ों वृद्ध माताओं बुजुर्गो व दिव्यांगों में बाल सोशल वर्कर दृष्टि मिश्रा व मिर्जामुराद थाने के एसआई दिगम्बर उपाध्याय व कांस्टेबल वैभव त्रिपाठी द्वारा ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया। एसआई दिगम्बर उपाध्याय ने कहां की इतनी छोटी सी उम्र में सोशल वर्कर की काम कर रही दृष्टि मिश्रा काफी आगे जाएगी।अन्य लोगो को इस बच्ची से सीख लेना चाहिए। वही दृष्टि मिश्रा ने कहां की सच्ची सेवा जरूरत मंद लोगो का मदत करके बहुत सुकून मिलता है।और उसने कहां की हमे अच्छा करना चाहिए क्योंकि ईश्वर हमेशा हमारे कर्मो का हिसाब करता है और बहुत सारी दृष्टि ने अन्य मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया। वही युवाओं को क्रिकेट खेलने का सामान दृष्टि द्वारा वितरण किया गया।
रिपोर्ट- सुमन जायसवाल..
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
