•   Saturday, 05 Apr, 2025
Block workers are fed up with the unruly peon in Mirzapur terror is also not less he takes undue adv

मिर्जापुर में बिगडैल चपरासी से ब्लॉककर्मी आजिज दहशत भी कम नहीं अनुसूचित होने का लेता है अनुचित लाभ अन्यत्र टांसफर की मांग

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर में बिगडैल चपरासी से ब्लॉककर्मी आजिज दहशत भी कम नहीं अनुसूचित होने का लेता है अनुचित लाभ अन्यत्र टांसफर की मांग 


मिर्जापुर। वाराणसी की आवाज। फरियादियों से हमेशा सौ दो सौ के जुगाड़ में पड़े रहने के युवक शुक्रवार की दोपहर नशे में धुत होकर विकासखंड राजगढ़ कार्यालय में लगे कूलर के सामने मेज का सहारा लेकर ड्यूटी टाइम में सो गए। फिर किसी कर्मचारी के बोलने पर लड़खड़ाते हुए कुर्सी पर जाकर पुनः सो गए! ड्यूटी से बेखबर देखते हुए अन्य कर्मचारियों सहित अन्य लोगों में आए दिन तरह तरह की चर्चाएं सुनने को मिलती रहती है। मजे की बात तो यह है कि ब्लॉक से कुछ ही दूरी पर किसी का अवैध रूप से जमीन भी कब्जा करने में लगे हुए हैं जिसके संबंध में आए दिन थाना पुलिस तहसील कचहरी की चौकड़ी मारते रहते हैं। बताया गया कि बब्बन राम लगभग 25 वर्षों के कार्यकाल में शायद ही 3 वर्ष कहीं अन्यत्र ब्लाकों में सर्विस किए हों! यह चपरासी की नौकरी को अपने आप वीडियो से कम नहीं आंकते। कहीं ट्रांसफर होने पर अधिकारियों से गिड़गिड़ाकर, सिफारिस करके राजगढ़ ब्लाक को अपना कब्जा बना लिया! कब्जा इस कदर का रहा कि अपने साग सब्जी उगाने, लहसुन- धनिया- प्याज की खेती करने के लिए सरकारी लगे पौधों को काटना, जलाना नीयत में रहा! जिससे कि ब्लॉक की सरकारी जमीन खेती के लिए खाली और उपयोगी मिल सके। ब्लाक के अन्य कर्मचारी इनके नाम से दहशत से भरे रहते है। इनके काले करतूतों को देख सभी चुप रहते हैं! सभी को डर सा बैठ गया है कि किसी मामले में अनुसूचित जाति का लाभ लेकर फंसा देंगे! लोगों में चर्चा बना रहता है कि उच्चाधिकारी कभी ध्यान नहीं देते कि एक ही व्यक्ति एक ही जगह इतने दिनों से अपने पद पर कैसे बने हैं।
चर्चा यह भी है कि यह वीडियो वायरल होने के बाद देखना है कि उच्चाधिकारी क्या निर्णय लेते हैं।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)