•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Boat capsized in Prayagraj Ganga 12 fishermen were successfully rescued due to the promptness of NDR

प्रयागराज गंगा में पलटी नाव NDRF व SDRF की तत्परता से 12 मछुआरों का सफल रेस्क्यू

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज गंगा में पलटी नाव NDRF व SDRF की तत्परता से 12 मछुआरों का सफल रेस्क्यू

प्रयागराज के थाना थरवई क्षेत्र के ग्राम पैगम्बरपुर धुरवा में 17 सितंबर 2024 की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब गंगा नदी में मछली पकड़ने गए 12 मछुआरे अचानक तेज धाराओं और खराब मौसम का शिकार हो गए। करीब 10:30 बजे तीन नावों में से दो नावें तेज लहरों में फंसकर पलट गईं, जिससे मछुआरे नदी की धारा में फंस गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के निर्देशन में तुरंत स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की 42वीं बटालियन की बाढ़ राहत टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। 

एनडीआरएफ टीम के प्रभारी अनिल कुमार और फूलपुर के उप जिलाधिकारी तपन मिश्र के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में अदम्य साहस का परिचय देते हुए सभी 12 मछुआरों को सकुशल बचा लिया गया। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए धर्मपुर धुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहाँ सभी की स्थिति सामान्य पाई गई। 

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत, उपजिलाधिकारी फूलपुर, और सहायक पुलिस आयुक्त थरवई भी मौके पर मौजूद थे। 

रेस्क्यू किए गए मछुआरों की पहचान छंगू, अजयपाल, सदाशिव, सुभाष, राजकुमार, विजय, छोटू, कलाऊ, अवधेश, समशेर बहादुर, और महेश कुमार के रूप में की गई है। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया। 

प्रशासन की तेज़ कार्रवाई और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की तत्परता ने इस बड़े हादसे को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)