सोनभद्र लोकेशन देकर बिना परमिट ओवर लोडिंग गाड़ियों को पार करवाया जा रहा है भारी मात्रा में राजस्व का लूट जिला प्रशासन बनी मुकदर्शक


सोनभद्र लोकेशन देकर बिना परमिट ओवर लोडिंग गाड़ियों को पार करवाया जा रहा है भारी मात्रा में राजस्व का लूट जिला प्रशासन बनी मुकदर्शक
भ्रटाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाली योगी सरकार में भी जिला सोनभद्र में अरबों करोड़ों राजस्व का हो रहा घोटाला।।
जिससे सरकार की छवि हो रही धूमिल हर विभाग में कमीसन फिक्स है जिला पंचायत हो या फिर खनिज विभाग , स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, जिले में हर विभाग में सिर्फ अपना जेब भरने मै लोग व्यस्त हैं। सरकारी योजना पिछड़े आदिवासी के नाम आने वाली योजनाओं में भी बन्दर बाट होती हैं ।।
जिले की जनता त्रस्त है सोनभद्र जिले में बिना परमिट ओवरलोडिंग ट्रकों को अधिकारियों कि मिली भगत में रॉबर्ट्सगंज इंद्रपुरी कालोनी जहा पर अर्टियो रहते हैं वहीं पर बैठे बैठे लोग ओवरलोडिंग ट्रक उनको लोकेशन देकर पार करवाया जाता है
जिसमें कुछ लोगो का नाम चर्चित है ।
आशीष सिंह ,टिक्कू, छोटू भीम यादव,सन्तोष यादव , शीतल यादव,राजू गुप्ता,जंग बहादुर यादव, अमरजीत, राजेश गुप्ता, संजय मारकुंडी, चंद्र शेखर, नीरज, नन्हे सिंह,दिपक दोहरा,अमीत मिश्रा, आंनद पटेल,रवि चौहान, शिवम पगिया,अशोक यादव ,चनकी पान्डेय डब्बू दुबे,सुनील साह । गंगा राम, ए सब इन्द्र पुरी कालोनी में आर टी ओ के निवास स्थान से पास बैठ कर लोकेशन देते हैं ,
जिसमे जिले के अधिकारी भी संलिप्तता हैं, जिसमे सरकार को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया जाता है , ये बसपा सपा वाली धाधाली आज भी कायम है जिसमें जिले के कुछ सत्ताधारी दल के नेता लोग भी संलिप्त है , जैसे जिला पंचायत टेंडर में ही देख लीजिए।।
जिले में अवैध रूप से वसूली अवैध काम पहले जैसा ही जारी है जिससे केंद्र सरकार राज्य सरकार की छवि धूमिल किया जा रहा है।। जिसमे केंद्र सरकार और राज्य सरकार को इस विषय की नहीं दी जा रही जानकारी ।
रिपोर्ट- तारा शुक्ला. सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
